यूपी में एक ही दिन में कोरोना के करीब दो हजार मामले, डरा रहे हैं आंकड़े

By Team MyNationFirst Published Jul 18, 2020, 10:03 PM IST
Highlights

राज्य के सीएम योगी ने कहा कि गंभीर हालत वाले रोगियों का राज्य के अस्पतालों में सफलतापूर्वक इलाज हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर चिकित्सकीय जांच कर रही है और जो संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध मिलें, उनका रैपिड एंटीजन जांच की जाए और संक्रमण की पुष्टि होने पर उनका इलाज किया जाए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े डरा रहे हैं और अब प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के मामले दो हजार के करीब पहुंच गए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1986 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार पार हो गई है। वहीं राज्य में अब महज 17264 मामले सक्रिय हैं।

राज्य में अबतक 28, 664 लोगों कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब तक राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1108 पहुंच गई है। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,986 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं राज्य में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को क्वारंटिन किया गया है।

वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 17,264 पहुंच गई है जबकि 28664 लोग ठीक हो गए हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाई जाए।

वहीं राज्य के सीएम योगी ने कहा कि गंभीर हालत वाले रोगियों का राज्य के अस्पतालों में सफलतापूर्वक इलाज हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर चिकित्सकीय जांच कर रही है और जो संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध मिलें, उनका रैपिड एंटीजन जांच की जाए और संक्रमण की पुष्टि होने पर उनका इलाज किया जाए। 

click me!