mynation_hindi

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है

Published : Oct 31, 2018, 09:42 PM IST
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है

सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। क्या हैं नए नियम इसे जानना आपके लिए जरुरी है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अब पैसे निकालने की लिमिट बदल गई है। नए नियमों के मुताबिक स्टेट बैंक ने क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड धारक के लिए 31 अक्टूबर से ATM से दैनिक नकद निकासी सीमा घटकर 20,000 रुपये हो गई है। 

बैंक ने धोखाधड़ी रोकने और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है।  क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड के अलावा दूसरे SBI कार्ड पर यह नई लिमिट फिलहाल लागू नहीं होगी।  

अभी तक हर SBI कार्ड के जरिए ATM से 40000 रुपये रोज की निकासी की जा सकती थी। 

स्टेट बैंक ने लगभग एक महीने पहले क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्डधारकों के लिए 31 अक्टूबर से ATM के जरिए एक दिन में नकद निकासी सीमा घटाकर 20,000 रुपये किए जाने के बारे में सूचना जारी कर दी थी। 

बैंक का कहना है कि अगर क्लासिक या मैस्ट्रो कार्डहोल्डर ATM से एक दिन में ज्यादा पैसे निकालना चाहता है तो उसे उच्च निकासी लिमिट वाले कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। 

मार्च 2018 तक, SBI ने करीब 39.50 करोड़ डेबिट कार्ड जारी किए थे और इसमें 26 करोड़ कार्ड सक्रिय रुप से इस्तेमाल किए जा रहे थे।  SBI के गोल्ड कार्ड की रोज की निकासी सीमा 40 हजार रुपये और प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए 1 लाख रुपये प्रतिदिन की है। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे