mynation_hindi

श्रीलंका के आतंकवाद को भारत पहुंचने से रोकने में जुटी NIA

Published : Apr 25, 2019, 02:42 PM ISTUpdated : Apr 25, 2019, 02:45 PM IST
श्रीलंका के आतंकवाद को भारत पहुंचने से रोकने में जुटी NIA

सार

भारत और श्रीलंका भौगोलिक और सांस्कृतिक रुप से बेहद करी हैं। ऐसे में वहां हुए आतंकी हमले में लगभग 400 लोगों की मौत के बाद भारत में भी चिंता की लहर दौड़ गई है। श्रीलंका के आतंकवाद की लपट कहीं भारत ना पहुंच जाए इसलिए केन्द्रीय जांच एजेन्सी ने कार्रवाई शुरु कर दी है।  

नई दिल्ली: आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों की तफ्तीश करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए अब श्रीलंका में हुए विस्फोट की परतें खंगालने में जुट गई है। एनआईए की कई टीमें श्रीलंका में विस्फोट कराने वाले आतंकी संगठन "नेशनल तौहीद जमात (NTJ ) से जुड़े कनेक्शन की परतें सुलझाने में लगी हुई है। 

सूत्रों के मुताबिक एनआईए के कुछ जांच अधिकारी जल्द ही इस मामले को समझने के लिए श्रीलंका जा सकते हैं। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक भारत के अंदर तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में इस आतंकी संगठन के तार जुड़ रहे हैं। 

गुप्त सूचनाओं के आधार पर इस इनपुट्स को खंगाला जाएगा। नेशनल तौहीद जमात नाम के आतंकी संगठन का कनेक्शन कुख्यात आतंकी संगठन आईएस से भी है। तौहीद जमात से जुड़े काफी लोग अमेरिका , श्रीलंका , दुबई सहित खाड़ी देशों में भी रह रहे हैं। 

इसी आतंकी संगठन ने पिछले कुछ दिनों पहले श्रीलंका में आतंकी हमले को अंजाम दिया था। हालांकि भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी ने कुछ दिनों पहले श्रीलंकाई जांच एजेंसियों को इस हमले से पहले विशेष रुप से सतर्क किया था। 

तमिलनाडु पुलिस को पिछले साल ज़ेहराम हाशिम से जुड़े हुए कनेक्शन की जानकारी मिली थी। ज़ेहराम हाशिम ही श्रीलंका में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। आईएस आतंकी संगठन से जुड़े इनपुट्स को साझा किया गया था।

भारत और श्रीलंका में आईएस से जुड़े आतंकी संगठन के चार बड़े मॉड्यूल की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़िए- क्या है श्रीलंका के आतंकियों का इंडिया कनेक्शन
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे