mynation_hindi

पूछताछ के लिए एनआईए के हवाले किए जाएंगे संदिग्ध कश्मीरी आतंकी

Published : Apr 30, 2019, 01:09 PM IST
पूछताछ के लिए एनआईए के हवाले किए जाएंगे संदिग्ध कश्मीरी आतंकी

सार

 जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने हाल ही में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इन सभी को आगे की पूछताछ के लिए एनआईए के हवाले कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 6 संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के बाद उन्हें एनआईए को सौंपेने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले की पड़ताल एनआईए की टीम एनआईए मुख्यालय से करेगी।  

इन सभी 6 आरोपियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर के बनिहाल में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने का आरोप है।

बता दें जब 30 मार्च को सीआरपीएफ काफिले की एक बस पर हमला किया गया था। इस आरोप में पकड़े गए इन सभी 6 आरोपियों हिजबुल और जैश ए मोहम्मद से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि एनआईए टीम पाकिस्तानी आतंकी मुन्ना बिहारी के साथ इन आरोपियों के रिश्तों को खंगालने की कोशिश करेगी। एनआईए की टीम इन सभी को लेकर दिल्ली आएगी। जहां एनआईए मुख्यालय में इनसे पूछताछ की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों में से एक आतंकी PHD रिसर्च स्कॉलर है। जबकि एक आरोपी प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी का स्टूडेंट और विंग जमात ए तलाबा का सदस्य है।

माना जा रहा है कि बनिहाल में हुए कार धमाका से बड़ा नुकसान हो सकता था। लेकिन यह साजिश नाकाम रही थी। इस धमाके से सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था और सभी जवान सुरक्षित बच गए थे।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण