चीनी मीडिया ने भी कह दिया ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

By Team MyNation  |  First Published Apr 30, 2019, 11:47 AM IST

भारत में भले ही नई सरकार पर कयास लगाए जा रहे हों। लेकिन पड़ोसी देश चीन ने समझ लिया है कि भारत में एक बार फिर मोदी सरकार लौटने वाली है।

चीन के अखबारों ने दावा किया है कि भारत  में एक बार फिर से मोदी सरकार ही आएगी।

चीन के सरकारी मीडिया ने लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में दोबारा भाजपा के सत्‍ता में आने की भविष्‍यवाणी की है। वहां की मीडिया में मोदी का प्रचार छाया हुआ है।

भारतीय चुनावों मं चल रहे प्रचार को चीन के मीडिया चैनल लगातार अपने चैनल पर दिखा रहे हैं। खास तौर से मतदान के बाद मोदी की अंगुली दिखाती तस्वीरें भी चीन की मीडिया लगातार दिखा रही है जो कि वहां सुर्खियों में बनी हुई है।  

चीन सरकार का मुखपत्र माने जाने वाले 'ग्‍लोबल टाइम्‍स' ने दावा किया कि मोदी के सियासी कद के आगे फिलहाल भारत का कोई नेता नहीं है। बीजेपी का संगठन विपक्ष से बेहतर है, इसलिए वापसी तय है।

चीन की मीडिया ही नहीं बल्कि वहां के कई नेता भी यह मानकर चल रहे हैं कि भारत में फिर से मोदी सरकार बनेगी।

चीन प्रधानमंत्री मोदी के फिर से सत्ता में वापसी को लेकर इस कदर आश्वस्त है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी तो चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग और मोदी के बीच अगली अनौपचारिक बैठक की भी तैयारी कर रहे हैं।

click me!