पाकिस्तान के पीएम और सेना प्रमुख खौफ में हैं। क्योंकि पाकिस्तान को लगता है कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर ठोस और कड़ी कार्यवाही कर सकता है। क्योंकि पिछले दिनों पाकिस्तान समर्थित आतंकियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में पांच बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे और इसके बाद पाकिस्तान को डर सताने लगा था कि भारत पाकिस्तान पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी खौफ हैं। वहीं गुलाम कश्मीर के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से पीएम इमरान खान से गुहार लगाई है कि वह भारत पर हमला है और अब मौखिक बयान से काम नहीं होगा। वहीं इमरान खान से कहा कि भारत के खिलाफ कुछ मजबूत कदम उठाने का समय है।
पाकिस्तान के पीएम और सेना प्रमुख खौफ में हैं। क्योंकि पाकिस्तान को लगता है कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर ठोस और कड़ी कार्यवाही कर सकता है। क्योंकि पिछले दिनों पाकिस्तान समर्थित आतंकियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में पांच बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे और इसके बाद पाकिस्तान को डर सताने लगा था कि भारत पाकिस्तान पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई सीमा में फाइटर विमान तैनात कर दिए थे।
वहीं पिछले दिनों ही भारत ने गुलाम कश्मीर के मौसम का भी हाल देना शुरू कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। वहीं अब पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से भारत पर सेनाओं के साथ हमला करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पीओके पर मौसम की रिपोर्ट दे रहा है, इसलिए समय आ गया है कि पाकिस्तान दिल्ली पर हमला करे। हालांकि पाकिस्तान खुद खौफ में है।
पाकिस्तान के आर्थिक हालत खराब है और पाकिस्तान मुस्लिम देशों और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से धन की गुहार लगा रहा है। कोरोना संकट के कारण पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है। वहीं पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान खान सरकार के खिलाफ नारे लग रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान में विपक्षी दलों के नेता सेना के दबाव में रहकर इमरान सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे है। लेकिन कहा जा रहा है कि इमरान खान और पाकिस्तान सेना के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं।