नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने सोमवार रात कोलकाता एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियाई महिला को पकड़ा। वह प्राइवेट पार्ट्स और गर्भाशय में प्रतिबंधित कोकीन और एलएसडी ला रही थी।
नारकोटिक्स ब्यूरो की कोलकाता इकाई ने सोमवार रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला को प्रतिबंधित कोकीन और एलएसडी के साथ पकड़ा। यह महिला इन ड्रग्स को अपने प्राइवेट पार्टस में छिपाकर लाई थी। 30 साल की इस महिला की पहचान डेविड ब्लेसिंग के रूप में हुई है।
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने महिला के बैग से एलएसडी के 20 ब्लॉट्स जब्त किए। इसके बाद उससे 12 ग्राम कोकीन बरामद की गई। इसे महिला अपने प्राइवेट पार्ट्स में छिपाकर लाई थी। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके शरीर में और कोकीन है, जिसे वह खुद से नहीं निकाल सकती। इसके बाद महिला को पास के अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया। यहां एक्सरे में महिला के गर्भाशय में कोई चीज होने का पता चला। इसके निकालने के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इस तरह कोकीन छिपाकर लाए जाने से नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी हैरान हैं।