द. कोरियाई राष्ट्रपति को मेट्रो में साथ लेकर नोएडा पहुंचे पीएम, किया मोबाइल यूनिट का उद्घाटन

घंटे भर पहले हुआ पीएम मोदी के रूट में बदलाव। मेट्रो स्टेशनों पर किया लोगों का अभिवादन

Pm arrives Noida in metro with South Korean president

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल यूनिट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन मेट्रो की सवारी कर नोएडा पहुंचे। पीएम ने नोएडा के सेक्टर 81 में इस यूनिट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री को नोएडा सड़क मार्ग से जाना था और इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई। वीआईपी रूट लग गया था। प्रधानमंत्री का पूरा अमला भी सड़क मार्ग से ही नोएडा पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक एसपीजी से लगभग एक घंटे पहले सूचना आई कि पीएम मेट्रो से जाएंगे। अटकलें तो तेज़ रहीं लेकिन माय नेशन को मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री दक्षिण कोरिआई डेलेगेशन को दिल्ली मेट्रो की ख़ूबियों से वाकिफ़ कराना चाहते थे।
 

vuukle one pixel image
click me!