नीरव मोदी ही नहीं उसका मामा मेहुल चोकसी भी नहीं बचेगा ‘चौकीदार’ से

By Gopal K  |  First Published Mar 20, 2019, 5:13 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक का हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आज लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि भारतीय एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय को उसकी गिरफ्तारी की घटना का पहले से अंदेशा था। आईए आपको बताते हैं कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ भारतीय एजेन्सियां क्या कार्रवाई कर रही हैं। 

नई दिल्ली: नीरव मोदी की गिरफ्तारी के समय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की लीगल टीम लंदन में मौजूद थी। वह कल शाम को ही लंदन रवाना हो गई थी। 
अभी भारत में ईडी के अधिकारी नीरव मोदी के संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ तैयार हैं। वह कभी भी जरुरत पड़ने पर लंदन जा सकते हैं। 

उधर लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में नीरव मोदी को भारतीय समय के मुताबिक दिन के 3.30 बजे पेश किया गया। 

हालांकि नीरव मोदी को अभी भारत लाए जाने में थोड़ा समय लग सकता है। सीबीआई के वरिष्ठ सूत्रों ने जानकारी दी है कि नीरव को भारत लाने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है। 

यह भी पढ़िए- नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर शुरु हुई राजनीति

क्योंकि इंग्लैण्ड में कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने में इतना समय लग सकता है। सीबीआई निदेशक ऋषि कांत शुक्ला  और ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा  ने कल ही    भरोसा दिलाया था कि नीरव मोदी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

उधर नीरव मोदी के साथ अपराध में भागीदार उसके मामा मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण की करवाई भी एंटीगुआ कोर्ट में शुरू हो चुकी है।  वहां भी ईडी की टीम मेहुल से जुड़े सारे दस्तावेज कोर्ट में मुहैया करवा चुकी है।

इसके अलावा मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नीरव मोदी के घर से जब्त 163 मंहगी पैंटिंग और 11 लग्जरी कारों को नीलाम करने का आदेश दे दिया है। अगले हफ्ते तक ईडी नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी कर देगी। 

यह भी पढ़िए- नीरव मोदी की संपत्तियां होगी नीलाम
 

click me!