पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाले कर देश से भागने वाले नीरव मोदी की लंदन में हुई गिरफ्तारी पर राजनीति तेज हो गई है। नीरव मोदी को लेकर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने चुनावों से जोड़ दिया।

नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'अब चुनाव के लिए वापस ला रहे हैं, फिर इलेक्शन के बाद 10 को भेजें और फिर चुनाव के वक्त वापस लाएंगे।' 

भारत से भागने के 17 महीने बाद नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया  है।  इसे भारत के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है। 

मोदी सरकार पिछले कुछ समय में बड़े लोगों पर कार्रवाई करने में सफल रही है। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल और शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी के बाद नीरव मोदी की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि इसी तरह के घोटाले में शामिल मेहुल चोकसी अब भी बरमुडा में रह रहा है।

कुछ दिनों पहले ही नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर  घूमता दिखाई दिया था। इसके बाद ब्रिटेन सरकार ने नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध को हाल ही में एक अदालत को भेजा था। ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वांरट जारी किया है। 

ब्रिटेन के एक समाचार पत्र द्वारा नीरव मोदी के लंदन के वेस्ट एंड इलाके में 80 लाख पौंड के आलीशान अपार्टमेंट में रहने और नए सिरे से हीरा कारोबार शुरू करने की जानकारी दी गई। अखबर की रपट के दो दिन बाद यह नया घटनाक्रम हुआ है।

कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि ब्रिटेन अब भी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है। उसे वापस भारत लाने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाना होगा, सरकार उठाएगी ।

ईडी ने 9 मार्च को कहा था कि ब्रिटेन के गृहसचिव ने नीरव के प्रत्यर्पण के भारत के आग्रह को हाल ही में अदालत को भेजा है। ईडी ने नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी के मामले में पिछले साल मई में पहला आरोप पत्र दायर किया था।