नीरव मोदी पर और कसा 'चौकीदार' का शिकंजा, लंदन की अदालत ने जमानत देने से किया इनकार

By Team MyNationFirst Published Mar 20, 2019, 3:10 PM IST
Highlights

पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला कर भागे नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ वेस्टमिंस्टर अदालत ने वारंट जारी किया था। उसे भारतीय समय के मुताबिक 3.30 बजे पेश किया गया था। जहां अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया। 

लंदन में मौज से रह रहे भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की गिरफ्तार के बाद वहां की अदालत ने उसे जमानत देने से भी इनकार कर दिया है। अदालत ने यह टिप्पणी भी की है कि उनके पास नीरव मोदी के घोटाले से जुड़े पुख्ता सबूत हैं। इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। 

नीरव मोदी के मामले में वेस्टमिंस्टर अदालत 29 मार्च को अगली सुनवाई करेगी। 

उसके खिलाफ सोमवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। भारतीय समयानुसार लंदन में करीब साढ़े पांच बजे नीरव मोदी को वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार करते हुए उसे 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया। ब्रिटेन अदालत के जज ने कहा कि इस बात पर विश्वास करने के व्यापक सबूत हैं कि जमानत देने पर नीरव मोदी समर्पण नहीं करेंगे। अब अदालत भारत में उसके प्रत्यर्पण को लेकर मामले की सुनवाई करेगी। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के मामले में मिली कामयाबी के बाद यह मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के मोर्चे पर एक और सफलता है।

Enforcement Directorate: Fugitive diamond merchant Nirav Modi arrested in London, to be produced in court later today. pic.twitter.com/YrN7HdzLzI

— ANI (@ANI)

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नीरव मोदी का प्रत्यर्पण कराने के लिए ईडी ने अनुरोध किया था। जिसके जवाब में वेस्टमिंस्टर अदालत ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। इस वारंट के बाद नीरव मोदी को लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़िए- नीरव मोदी पर कब कसा था भारतीय एजेन्सियों ने शिकंजा

बताया जा रहा है कि नीरव मोदी के खिलाफ वारंट कुछ दिनों पहले जारी किया गया था। लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इसकी सूचना बाद में दी गई। अब आगे की प्रक्रिया में नीरव मोदी को गिरफ्तार करके अदालत के सामने पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की कानूनी कार्यवाही शुरु की जाएगी।

यह भी पढ़िए- नीरव मोदी की इन संपत्तियों की होगी नीलामी

भारत ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए लंबी कवायद की थी। इसी लिए सीबीआई ने भी इंटरपोल और ब्रिटिश अधिकारियों से संपर्क करके नीरव मोदी के रेड कॉर्नर नोटिस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। 

यह भी देखें- महाराष्ट्र में किस तरह गिराया गया नीरव मोदी का बंगला

अभी कुछ ही दिनों पहले इंग्लैंड के एक अखबार टेलीग्राफ ने लंदन की सड़कों पर आजादी से घूमते नीरव मोदी का वीडियो जारी किया था। अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लंदन में नीरव ने अपना हीरों का कारोबार फिर से शुरु कर दिया है। 

यह भी पढ़िए- नीरव मोदी की संपत्ति थाईलैण्ड में सीज

बैंक का 13 हजार करोड़ रुपया लेकर भागे नीरव मोदी के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने 15 फ़रवरी, 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। 

यह भी पढ़ें- दुबई में जब्त हुई नीरव मोदी की संपत्ति

नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर लगभग 13 हजार करोड़ का घोटाला किया था। 

click me!