दुबई में नीरव मोदी की 56 करोड़ की संपत्ति जब्त

By Team MyNationFirst Published Nov 7, 2018, 12:02 PM IST
Highlights

पंजाब नेशनल बैंक के पैसे लेकर भागे हुए हीरा कारोबारी नीरव के उपर मोदी सरकार का कहर जारी है। दुबई में उसकी 11 संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। जिनकी कीमत 56 करोड़ रुपए है।  
 

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के उपर प्रवर्तन निदेशालय ईडी) ने फिर कार्रवाई की है। उसकी दुबई स्थित 11 संपत्तियां जब्त कर ली हैं। इनकी कीमत 56 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

 ईडी के सूत्रों ने बताया कि  'जब्त की गईं संपत्तियां नीरव मोदी और उसके समूह की कंपनी मेसर्स फायरस्टार डायमंड एफजेडई की थीं।' 

ईडी ने पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) के तहत संपत्तियों की जब्ती का अस्थायी आदेश जारी किया है। पिछले महीने केंद्रीय एजेंसी ने नीरव मोदी और उसके पारिवारिक सदस्यों की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इसमें न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क स्थित दो अपार्टमेंट भी शामिल थे।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, दुबई के अपने समकक्षों के साथ तालमेल करके इन संपत्तियों की जब्ती की कानूनी औपचारिकता पूरी करने के लिये मुंबई की एक अदालत ईडी को कई अनुरोध पत्र जारी करेगी। उन्होंने बताया कि अनुरोध पत्र जारी होने के बाद भारत किसी आरोपित की विदेशी संपत्ति को जब्त कर सकता है।

ईडी ने अब तक देश में नीरव मोदी और उसके परिवार की 700 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। 

नीरव मोदी पर 13 हजार करोड़ से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक के पैसों की धोखाधड़ी करके भागने का आरोप है।

click me!