केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निराश नहीं किया। हालांकि राहुल को गडकरी से इस तरह के पलटवार की उम्मीद नहीं थी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हिम्मत की तारीफ करते हुए उनसे अपील की थी कि वह राफेल सौदे में हुए कथित घोटाले को लेकर बयान दें। गडकरी ने राहुल को निराश नहीं किया। हालांकि राहुल को गडकरी से जोरदार पलटवार की उम्मीद नहीं थी।
राहुल को जवाब देते हुए गडकरी ने कहा, 'राहुल गांधी जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है लेकिन आश्चर्य इस बात का है की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट किए गए खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है।'
जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है लेकिन आश्चर्य इस बात का है की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट किए गए खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari)गडकरी ने ट्वीट किया, 'यही मोदी जी और हमारे सरकार की कामयाबी है की आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं। रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं की राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है।'
यही मोदी जी और हमारे सरकार की कामयाबी है की आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे है।
रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं की राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है।
गडकरी ने कांग्रेस की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा, 'आपकी नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदीजी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं। आपको मिलाकर कुछ लोगों को मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए आपको असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है।'
आपके नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदीजी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे है। आप समेत कुछ लोगों को मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए आपको असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari)वह यहीं नहीं रुके, एक अन्य ट्वीट में कहा, हमारे और कांग्रेस के डीएनए में यही अंतर है। हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते हैं। आपके ये पैंतरे चल नहीं रहे। मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन, आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे यह उम्मीद करता हूं।
हमारे और काँग्रेस के डीएनए में यही अंतर है की हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते है।आपके ये पैंतरे चल नहीं रहे।
मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे।लेकिन,आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे यह उम्मीद करता हूं
क्या कहा था राहुल गांधी ने
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का सहारा लेते हुए कहा था कि गडकरी जी, भाजपा में एक आप ही हैं जिनमें बोलने की हिम्मत है। मेरी अपील है कि आप राफेल सौदे में हुए कथित घोटाले, किसानों और संवैधानिक संस्थाओं पर हमलों को लेकर भी कुछ बयान दें।
Gadkari Ji, compliments! You are the only one in the BJP with some guts. Please also comment on:
1. The & Anil Ambani
2. Farmers’ Distress
3. Destruction of Institutionshttps://t.co/x8BDj1Zloa