देश के 25 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं

By Team MyNation  |  First Published Apr 13, 2020, 9:43 PM IST
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,152 तक पहुंच गई है। देश में मरने वालों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। वहीं देश में अच्छी खबर ये भी है कि देश के 25 जिलों में पिछले दो सप्ताह से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य  मंत्रालय के मुताबिक देश के 15 राज्यों के पच्चीस जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है और इसका सीधा श्रेय जिला प्रशासन को जाता है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर है और पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 796 नए मामले आए हैं और इसके कारण 35 मौतें हुई हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,152 तक पहुंच गई है। देश में मरने वालों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। वहीं देश में अच्छी खबर ये भी है कि देश के 25 जिलों में पिछले दो सप्ताह से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य  मंत्रालय के मुताबिक देश के 15 राज्यों के पच्चीस जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है और इसका सीधा श्रेय जिला प्रशासन को जाता है। जिन्होंने रणनीतियों बनाकर कोरोना को अपने जिलों में खत्म कर दिया। मंत्रालय का बताया कि गोंदिया (महाराष्ट्र), राज नंद गाँव (छत्तीसगढ़), दावणगिरी (कर्नाटक), दक्षिण गोवा, वायनाड और कोट्टायम (केरल), पश्चिम इंफाल (मणिपुर), राजौरी (जम्मू-कश्मीर), आइज़वाल पश्चिम (मिज़ोरम), पुदुचेरी में माहे हैं , पटना, नालंदा और मुंगेर, बिहार में प्रतापगढ़, राजस्थान में प्रतापगढ़, हरियाणा में पानीपत, रोहतक और सिरसा, उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल और तेलंगाना में भद्रादरी जिले कोरोना से मुक्त हैं। इन जिलों में कोरोना का कोई भी मामला पिछले दो सप्ताह से नहीं आया है।


रोजाना सामने आ रहे हैं 600-800 मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में रोजाना कोरोना वायरस के 6ृ-8 सौ मामला सामने आ रहे हैं। देश मे अभी तक 9,152 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 35 और मौतें हुई हैं वहीं देश में मरने वालों की संख्या 308 पहुंच गई हैं। देश में 21 दिनों के लॉकडाउन अवधि कल खत्म हो रही है और पीएम नरेन्द्र मोदी सुबह लोगों को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन इस महीने के आखिर तक बढ़ाया जाएगा। हालांकि देश के सात राज्य इसे पहले ही बढ़ा चुके हैं।
 
click me!