असम में शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन

By Team MyNation  |  First Published Apr 13, 2020, 2:00 PM IST

असम में शराब की दुकानें खुलने के बाद सोमवार से कई शराब की दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी। राज्य सरकार द्वारा राज्य में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद राज्य में लोग सुबह से ही शराब की दुकानों में कतारों में लगने शुरू हो गए। राज्य में कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खुली हैं।

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर का गेट कहे जाने वाले असम में आज से शराब की दुकानें खुल गई है।  शराब की दुकानों के बाहर सुबह से ही बाहर लंबी कतारें लगने शुरू हो गई थी क्योंकि आज 26 दिनों के बाद राज्य में शराब की दुकानें खुली।

असम में शराब की दुकानें खुलने के बाद सोमवार से कई शराब की दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी। राज्य सरकार द्वारा राज्य में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद राज्य में लोग सुबह से ही शराब की दुकानों में कतारों में लगने शुरू हो गए। राज्य में कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खुली हैं।

कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर राज्य के आबकारी विभाग के एक निर्देश के बाद 18 मार्च से शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया था। राज्य में सरकार के आदेश के बाद शराब की दुकानों को 13-17 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच खोल गया है।

इस आदेश के तहत शराब की दुकानों के स्टाफ सदस्य को ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी। वहीं स्टॉफ से पैसे के लेने में सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया है। आदेश में ये भी कहा गया है कि थोक गोदाम, डिस्टिलरी, ब्रुअरीज, बॉटलिंग प्लांट में कर्मचारियों की संख्या कम से कम होगी।

click me!