अब इस राज्य के सीएम करेंगे 'वर्क फ्रॉम होम', राज्य में कोरोना का कहर

By Team MyNationFirst Published Jul 10, 2020, 7:29 PM IST
Highlights

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,200 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,000 से अधिक हो गई। वहीं इस दौरान राज्य में 17 और लोगों की जान कोरोना संक्रमण से कई और इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 486 हो गई है।

नई दिल्ली। कोरोना का कहर देश के हर राज्य में देखा जा रहा है और कई राज्य फिर से प्रभावित जिलों और इलाकों में फिर से लृकडाउन का लागू कर रहे हैं। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। यदियुरप्पा ने ने कहा कि उनके कार्यालय सह आवास के कुछ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब वह अपने सरकारी आवास से ही कार्य करेंगे।

असल में मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद राज्य के सीएम येदियुरप्पा ने एहतियात के तौर पर घर से काम करने का फैसला किया है। येदियुरप्पा ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों तक घर से ही काम करेंगे।  क्योंकि कार्यालय सह आवास कृष्णा के कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि वह अफसरों को जरूरी दिशानिर्देश और सलाह ऑनलाइन ही देंगे। येदियुरप्पा ने खुद को स्वस्थ बताया और कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और वह ऐहतियात के तौर पर घर से काम करेंगे।


सीएम येदियुरप्पा ने जनता से अपील की है कि वह कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा तय जरूरी दिशानिर्देश का पालन करें। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के कार्यालय में पुलिस कॉन्स्टेबल का रिश्तेदार संक्रमित पाया गया था और इसके बाद कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। लिहाजा ऐहतिहात के तौर पर अब घर से ही काम करेंगे। उधर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,200 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,000 से अधिक हो गई। वहीं इस दौरान राज्य में 17 और लोगों की जान कोरोना संक्रमण से कई और इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 486 हो गई है।

click me!