अब शिवकुमार की करीबी महिला नेता से की ईडी ने पूछताछ, जानें कौन है लक्ष्मी

By Team MyNation  |  First Published Sep 19, 2019, 4:22 PM IST

लक्ष्मी को शिवकुमार का करीबी माना जाता है। लिहाजा ईडी ने उन्हें तलब कर इस मामले में पूछताछ की। कांग्रेस की विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर अपने करीबी डीके शिवकुमार  के खिलाफ चल रहे धनशोधन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में अफसरों के सामने पेश हुई।  ईडी  ने कुछ दिन  पहले लक्ष्मी को शिवकुमार के मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। दो दिन पहले ही कोर्ट ने शिवकुमार को तिहाड़ जेल भेजने का फैसला किया।

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार की करीबी माने जाने वाली महिला विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर आज ईडी के सामने पेश हुई। उन्हें ईडी ने तलब किया था और पीएमएलए कानून के तहत उनके बयान दर्ज किए गए। ईडी शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद ईडी उनकी बेटी से भी पूछताछ कर चुकी है। वहीं शिवकुमार के तीन अन्य करीबियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। फिलहाल शिवकुमार एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।

लक्ष्मी को शिवकुमार का करीबी माना जाता है। लिहाजा ईडी ने उन्हें तलब कर इस मामले में पूछताछ की। कांग्रेस की विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर अपने करीबी डीके शिवकुमार  के खिलाफ चल रहे धनशोधन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में अफसरों के सामने पेश हुई।  ईडी  ने कुछ दिन  पहले लक्ष्मी को शिवकुमार के मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। दो दिन पहले ही कोर्ट ने शिवकुमार को तिहाड़ जेल भेजने का फैसला किया। हालांकि वह भी अस्पताल में ही हैं और जैसे ही उनकी तबियत ठीक हो जाएगी। उन्हें तिहाड़ भेज दिया जाएगा।

इससे पहले ईडी शिवकुमार की बी से  भी पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है कि कर्नाटक के कनकपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक शिवकुमार को मनी लांड्रिग केस में ईडी ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले ईडी शिवकुमार के तीन करीबियों से भी  पूछताछ कर चुकी है। पिछले दिनों शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर कर्नाटक में जमकर बवाल हुआ था।

कौन है लक्ष्मी

लक्ष्मी कर्नाटक के बेलगावी (ग्रामीण) से कांग्रेस की विधायक हैं और शिवकुमार की करीबी मानी जाती हैं। 

click me!