अब ईडी बढ़ाएगी साद की मुश्किलें, हो चुके हैं कई केस दर्ज

By Team MyNationFirst Published Apr 17, 2020, 12:24 PM IST
Highlights

ईडी ने दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट  दायर की है। साद के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक मामला दायर किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 31 मार्च को निज़ामुद्दीन पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी की एक शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

नई दिल्ली। तब्लीगी जमात के नेता मौलाना साद की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है।  पहले से ही दर्ज कई मामलों में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तब्लीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कराने के बाद उसकी  मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फिलहाल साद अपने करीबी लोगों के साथ गायब है और बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में रह रहा है।

 


ईडी ने दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट  दायर की है। साद के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक मामला दायर किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 31 मार्च को निज़ामुद्दीन पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी की एक शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें आदेशों का उल्लंघन कर दिल्ली में एक सभा का आयोजन किया गया था।

वहीं अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में साद के खिलाफ एफआईआर की गई है। जिसके बाद साद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि इससे पहले दक्षिण दिल्ली नगर निगम भी मरकज की बिल्डिंग के खिलाफ कार्यवाही करने जा रहा है। अभी तक जमात ने टैक्स नगर निगम को नहीं दिया है और महज दो मंजिला इमारत  की मंजूरी मिलने के बाद ये बिल्डिंग सात मंजिला है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर नगर निगम का हथौड़ा चल सकता है।


 गौरतल है कि निज़ामुद्दीन इलाके में मौजूद जमात के मरकज़ में रह रहे कई जमातियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद के साद सुर्खियों में आया था।  हालांकि उसके बाद वह गायब हो गया है। कहा जा रहा है कि वह दिल्ली के जाकिर नगर में अपने रिश्तेदार के वहां रह रहा है और उसका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। वहीं दिल्ली पुलिस क्राइन ब्रांच की टीम ने साद के एकाउंट में आने वाले पैसे करो लेकर भी मामला दर्ज किया है।  

क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया था कि मरकज के कार्यक्रमों के लिए साद को विदेशों से पैसा मिला है। जिसके बाद बैंक ने साद के सीए से संपर्क किया था। ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में कार्यक्रम से पहले साद के एकाउंट में विदेशों से पैसे का ट्रांजेक्शन फ्लो अचानक से बढ़ गया था।
 

click me!