अब इजरायल ने भी किया आतंकियों पर एयर स्ट्राइक

By Anshuman AnandFirst Published Mar 16, 2019, 2:38 PM IST
Highlights

पाकिस्तान पर भारत के एयर स्ट्राइक की खबर अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि हमारे मित्र देश इजरायल भी जबरदस्त कारनामा कर दिखाया। इजरायली सेना ने अपने देश पर दागे गए दो रॉकेटों के बदले गाजा पट्टी में आतंकियों के पूरे अड्डे तो तबाह कर दिया। इस इलाके में सौ से ज्यादा ठिकानों पर इजरायली लड़ाकू विमानों ने जबरदस्त बमबारी की। 

तेल अवीव: पांच साल के बाद एक बार फिर इजरायल का गुस्सा फिलीस्तीनी आतंकियों के खिलाफ भड़का है। गुरुवार की देर रात गाजा पट्टी की तरफ से इजरायल पर दो रॉकेट दागे गए थे। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि इजरायल की मिसाइल सुरक्षा प्रणाली बेहद मजबूत है। 

लेकिन आतंकियों की इस हरकत से इजरायल का गुस्सा भड़क गया। इस हमले के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सैन्य प्रमुख के साथ और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक के तुरंत बाद इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी और मध्य गाजा पर बमबारी की। 

इजरायली सेना के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ‘लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और अन्य आईडीएफ विमानों ने रात में आतंकी संगठन हमास के करीब 100 ठिकानों को निशाना बनाया। यह हमला हमास के उस कार्यालय परिसर में भी किया गया जहां से वह अधिकृत वेस्ट बैंक में अपने आतंकी अभियान चलाता है। हमास और इसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद से जुड़े हुए 40 ठिकानों को पूरे गाजा में निशाना बनाया गया है’।

🚨INITIAL REPORT: Air raid sirens sounding in Tel Aviv. pic.twitter.com/RoWkNtQxwn

— Israel Defense Forces (@IDF)

इजरायली सेना ने बताया कि यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि राजधानी तेल अवीव के 3 इलाकों पर 4 रॉकेट दागे गए, जिसमें से 3 रॉकेट्स को आयरन डूम इंटरसेप्टर मिसाइल से गिरा दिया गया। जबकि एक रॉकेट निर्जन इलाके में गिरा जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। ये रॉकेट राजधानी तेल अवीव के इश्कोर, शार हानेगोव और सेदेरोत में दागे गए। यहां 50 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं।

खुद पर हुए इस हमले से नाराज इजरायली वायुसेना ने हमास के 100 सैन्य अड्डों को तबाह कर दिया। एक अंडग्राउंड रॉकेट बनाने वाली फैक्ट्री को भी तबाह कर दिया गया है।

फिलीस्तीनी मीडिया ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ हमास समूह के नौसैनिक अड्डों को निशाना बनाया गया है। लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।  

इजरायल के मिसाइल हमले का पूरा वीडियो यहां देखिए-

RAW FOOTAGE: Earlier this evening, air raid sirens sounded in Aviv after two rockets were launched from at Israel. pic.twitter.com/9DXEYrxCom

— Israel Defense Forces (@IDF)

 

 

click me!