अब ट्रंप को भी गणपति का ही आसरा

Published : Sep 21, 2018, 03:11 PM IST
अब ट्रंप को भी गणपति का ही आसरा

सार

भारत में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की बहुत मान्यता है। लेकिन अब विदेशी भी भगवान गजानन के सहारे अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं।  

भारत में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की बहुत मान्यता है। लेकिन अब विदेशी भी भगवान गजानन के सहारे अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। दरअसल  अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने टेक्सास के हिन्दू समुदाय के लोगों को लुभाने के लिए अखबार में एक विज्ञापन दिया जिसमें भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया है।

टेक्सास के लोकल न्यूजपेपर 'टाइम इंडिया हेराल्ड' में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की फोटो छापकर लिखा, 'आप एक गधे (डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनावी चिन्ह) की पूजा करेंगे या हाथी? यह आपकी पसंद है।'

 

 

इस विज्ञापन के शीर्ष पर लिखा था, 'फोर्ट बेंड काउंटी रिपब्लिकलन पार्टी की तरफ से हिंदू अनुयायियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।'  इस विज्ञापन के बाद हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, 'गणेश का इस्तेमाल करना भड़काऊ और अपमानजनक था।

उन्होंने कहा, ' फोर्ट बेंड काउंटी जीओपी के एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार पर हिंदुओं तक पहुंचने के प्रयास की हम सराहना करते हैं। लेकिन इस विज्ञापन में हिंदुओं के भगवान गणेश की पूजा को अपने राजनीति पार्टी के पशु प्रतीक से जोड़ना भड़काऊ है।'

टेक्सास फाउंडेशन ने वहां के स्थानीय नेताओं से कहा अपने राजनीतिक फायदे से पहले धार्मिक तस्वीरों को इस्तेमाल करने से पहले दो बार सोच ले। इस पूरे एपिसोड के बाद फोर्ट बेंड काउंटी रिपब्लिकन पार्टी के चेयरमैन जेसी जेट्टॉन ने तुरंत विज्ञापन पर माफीनामा जारी किया।

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली