mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकवादी

Gursimran Singh |  
Published : Sep 21, 2018, 12:12 PM IST
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकवादी

सार

जम्मू-कश्मीर के उत्तरी जिले बांदीपोरा के सुमरल जंगलों के शोकबाबा इलाके में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं। आर्मी, लोकल पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ये आतंकी निशाने पर आए।

एनकाउंटर में ढेर दोनों आतंकवादियों के शव बरामद हो गए है। मारे गए एक आतंकवादी का शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ को एक का गुरुवार देर शाम ही बरामद हो गया था।

 

पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। माय नेशन से से बातचीत में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकादियों के बाच जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं और दोनों के शव भी बरामद हो गए हैं।

 

इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों को यह जानकारी मिली थी कि सुमरल इलाके में आतंकवादी छुपे हुए हैं। इसी को लेकर अभियान चलाया जिसके दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर फायरिंग कर दी। 

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस, इंडियन आर्मी और सीआरपीएफ की तरफ से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में आतंकवादी घेरे में आ गए।


आतंकवादियों की तरफ से किसी भी नापाक हरकत की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां सुमरल में लगाई गई हैं।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण