गुजरात में 47 हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अहमदाबाद अभी सबसे ज्यादा संक्रमण प्रभावित

By Team MyNationFirst Published Jul 19, 2020, 11:15 AM IST
Highlights

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,061 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और इसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 34,005 हो गई है।

अहमदाबाद। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 960 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में इस दौरान कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 47,476 तक पहुंच गये। राज्य में 19 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2,127 हो गई। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,061 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और इसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 34,005 हो गई है। विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में एक ही दिन में सर्वाधिक 960 नए मामले सामने आये और अब राज्य में कुल मामले 47,476 तक पहुंच गये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,127 हो गई।  विभाग का कहना है कि राज्य में अब 11,344 मरीजों का उपचार चल रहा, जिसमें 75 रोगियों की हालत गंभीर है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य की राजधानी अहमदाबाद जिले में कोरोना के 199 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,163 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हुई है। वहीं इसके बाद राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,541 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 169 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या 18,841 हो गई।
 

click me!