देश में कोरोना का कहर जारी, छह लाख पार संक्रमित और करीबी 18 हजार की मौत

By Team MyNationFirst Published Jul 2, 2020, 3:16 PM IST
Highlights

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब केवल 2,26,947 मामले सक्रिय हैं जबकि 3,59,860 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 17,834 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों संख्या 6,04,641 तक पहुंच गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब केवल 2,26,947 मामले सक्रिय हैं जबकि 3,59,860 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 17,834 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,442 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी में 61 संक्रमितों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद अब तक कुल 2,803 मरीजों की जान संक्रमण से गई है। दिल्ली के साथ ही राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 नए मामले दर्ज किए गए हैं और पांच की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 18,427 तक पहुंच गई है जबकि अब तक 426 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक का कहना है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 434 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। देश में कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 6.04 लाख पार हो गई है।
 

click me!