केंद्र ने दावा किया है कि देश में अभी तक देश में 26,496 कोरोना संक्रमित हैं जबकि देश में सक्रिय 19,868 मामले हैं। वहीं देश में 824 संक्रमितों की मौत हो गई है। शनिवार की शाम तक देश में कुल 56 कोरोनोवायरस संक्रमितों की मौत हुई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,496 पहुंच गई है जबकि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 824 तक पहुंच गई है। वहीं 5804 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं अभी तक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अव्वल बना हुआ है। जबकि उसके बाद गुजरात में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।
केंद्र ने दावा किया है कि देश में अभी तक देश में 26,496 कोरोना संक्रमित हैं जबकि देश में सक्रिय 19,868 मामले हैं। वहीं देश में 824 संक्रमितों की मौत हो गई है। शनिवार की शाम तक देश में कुल 56 कोरोनोवायरस संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा, महाराष्ट्र ने सबसे अधिक मामले 6,000 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद गुजरात, दिल्ली, राजस्थान हैं। इन राज्यों में दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गुजरात में 2,815, दिल्ली में 2,514, राजस्थान में 2,034 मामले हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 1,952 , उत्तर प्रदेश से 1,778, तमिलनाडु में 1,755 और तेलंगाना में 984 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 571 तक पहुंच गई है जबकि कर्नाटक में 489, जम्मू कश्मीर में 454, केरल में 451, पंजाब में 298 और हरियाणा में 272 हो गई है। बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अब राज्य में मामले बढ़कर 228 हो गई है। जबकि ओडिशा में 94 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि आंध्र प्रदेश में मामले की संख्या 1,061 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के बीच राहत की बात ये है कि देश में कोरोना के मामले दो गुने 9.1 दिन में हो रहे हैं।