उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 3417, अब तक 2718 मरीज हुए स्वस्थ

By Team MyNation  |  First Published Jul 12, 2020, 8:25 PM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में देहरादून में 21, उधम सिंह नगर में 14, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1, हरिद्वार में 3, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 2 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक 80882 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि इन नमूनों से 3417 नमूनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि अब तक 5291 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। 

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3417 पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 21 मरीज अकेले देहरादून जिले में सामने आए हैं। वहां राज्य में दौरान 22 मरीज ठीक भी हुए हैं और इसके बाद स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2718 पहुंच गई है। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में देहरादून में 21, उधम सिंह नगर में 14, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1, हरिद्वार में 3, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 2 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक 80882 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि इन नमूनों से 3417 नमूनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि अब तक 5291 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की दो गुना होने की दर 50 दिन है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों दर 81 प्रतिशत से घटकर 79.54 फीसदी हो गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण दर में भी कमी आई है। वहीं राज्य में य दर अब तकरीबन चार प्रतिशत रह गई है। राज्य के अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के पार हो गई है। जबकि बागेश्वर जिले में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है जबकि राज्य में कुल 82 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 
 

click me!