महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 60 हजार के करीब, एक ही दिन में सामने आए 2598 मामले

By Team MyNationFirst Published May 29, 2020, 1:24 PM IST
Highlights

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,598 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 59,546 तक पहुंच गई है। जबकि 85 लोगों की मौत  के बाद राज्य में मरने वालों संख्या 1,982 तक पहुंच गई है।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 2,598 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 60,000 के करीब पहुंच गई है। वहीं एक ही दिन में राज्य में 85 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,598 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 59,546 तक पहुंच गई है। जबकि 85 लोगों की मौत  के बाद राज्य में मरने वालों संख्या 1,982 तक पहुंच गई है। राज्य में हुई 85 लोगों की मौत में से अकेले मुंबई में 38 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।  जबकि पुणे शहर में 10, सतारा में नौ, सोलापुर शहर में सात, अकोला शहर में पांच, वसई विरार और ठाणे में चार, औरंगाबाद से तीन, नवी मुंबई से दो, रायगढ़ से एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है।

वहीं राज्य में 59,546 मामलों में से अकेले मुंबई शहर में 35,485 मामले हैं, जबकि मुंबई में मरने वालों की संख्या 1,135 तक पहुंच गई है। राज्य में मुंबई के बाद दूसरा सबसे बड़ा प्रभावित शहर पुणे है। पुणे में संक्रमितों की संख्या 6,050 तक पहुंच गई है जबकि 286 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं नासिक डिवीजन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,822  तक पहुंच गई है जबकि 122 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं नागपुर डिवीजन में कोरोना के 630 मामले सामने आए हैं और दस लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

देश में कोरोना के मामले पहुंचे 1.65  लाख पार

देश  में कोरोना पिछले 24 घंटे के के दौरान देश में कोरोना के 7467 मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,65,799 तक पहुंच गई है। वहीं देश में 4,706 लोगों की मौत कोरोना से हुई है जबकि देश में 71,105 से अधिक लोग इस बीमारी से सफलतापूर्वक उबर चुके हैं।

click me!