जानकारी के मुताबिक गुड़गांव में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। गुड़गांव में कोरोना से ये पहली मौत है। वहीं राज्य में गुरुवार सुबह तक कुल 12 नए मामले सामने आए थे वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 38 मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें गुड़गांव में 13, फरीदाबाद में 11, सोनीपत में तीन, पानीपत में चार, कुरुक्षेत्र में दो और पंचकुला, जींद, करनाल, रोहतक और महेंद्रगढ़ में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।
चंड़ीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार चली गई है। राज्य में कोरोना मामलों में इजाफा होने के बाद इसकी संख्या 1031 तक पहुंच गई है। वहीं गुड़गांव में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक गुड़गांव में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। गुड़गांव में कोरोना से ये पहली मौत है। वहीं राज्य में गुरुवार सुबह तक कुल 12 नए मामले सामने आए थे वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 38 मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें गुड़गांव में 13, फरीदाबाद में 11, सोनीपत में तीन, पानीपत में चार, कुरुक्षेत्र में दो और पंचकुला, जींद, करनाल, रोहतक और महेंद्रगढ़ में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। वहीं राज्य में राज्य के चार जिले हॉटस्पाट बने हुए हैं। राज्य में गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में 1,031 मामलों में से 60 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक गुड़गांव में 239, फरीदाबाद 181, सोनीपत में 150 और झज्जर में 91 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं।
इन चारों जिले में कुल 661 मामले दर्ज किए हैं। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा मौतें फरीदाबाद में हुई हैं। फरीदाबाद में अभी तक छह लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में कुल 335 मामले सक्रिय हैं वहीं राज्य में 681 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में रिकवरी दर 66.05 प्रतिशत है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पाया गया है कि मामले गुड़गांव और फरीदाबाद में अधिक थे। क्योंकि ये दिल्ली की सीमा के बहुत करीब हैं और हर रोज लोग दिल्ली से आते हैं। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के साथ अपनी सीमाओं पर कड़े नियम लागू किए हैं। वहीं राज्य सरकार ने आरोप लगाया है कि ज्यादातर मामले दिल्ली से राज्य में आ रहे हैं।