कोरोना के कहर को देखते हुए योगी सरकार ने फिर लागू किया आज रात से दो दिनों के लिए लॉकडाउन

By Team MyNation  |  First Published Jul 9, 2020, 11:03 PM IST

इस फैसले के तहत राज्य में दो दिन के लॉकडाउन को लेकर पूरी सख्‍ती से लागू करने का फैसला किया है। इस दौरान राज्य में सभी संस्थान जैसे बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक संस्थान, सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे ,जबकि आवश्यक सेवाओं की अनुमति जारी रहेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए आज रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे राज्य में फिर लॉकडाउन लगाने फैसला किया है। हालांकि यूपी दिल्ली और महाराष्ट्र की तरह कोरोना के मामले नहीं है। लेकिन राज्य में पिछले एक महीने से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है अब राज्य में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी मे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले के तहत राज्य में तीन दिन के लॉकडाउन को लेकर पूरी सख्‍ती से लागू करने का फैसला किया है। इस दौरान राज्य में सभी संस्थान जैसे बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक संस्थान, सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे ,जबकि आवश्यक सेवाओं की अनुमति जारी रहेगी। इस दौरान सार्वजनिक साधनों के साथ रोडवेज बसों का भी परिचालन बंद रहेगा।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और राज्य में अन्‍य संचारी रोगों मसलन  मलेरिया, इसंफेलाइटिस, डेंगू, कालाजार के संक्रमण को देखते हुए और उसे रोकने के लिए राज्य में 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। राज्य सरकार ने साफ किया है कि राज्य में अगले तीन दिन लॉकडाउन के दौरान इस दौरान सभी संस्थान जैसे बाजार, गल्ला मंडी, शहरी और ग्रामीण हाट, व्यावसायिक संस्थान, सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे और सरकारी परिवहन सुविधा बंद रहेगी।  

वहीं नेशनल हाईवे और स्टेट हाई वे पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं होगी। जबकि नेशनल हाईवे -स्टेट हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप और ढाबे भी खुले रहेंगे। इसके साथ ही रेलवे सेवा भी पहले की तरह जारी रहेगी। गौरतलब है कि देश के अन्य राज्य भी अपनी जरूरतों के मुताबिक शहरों में लॉकडाउन को लागू कर रहे हैं। बिहार के चार जिलों में दस जुलाई से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

click me!