यूपी-राजस्थान बार्डर पर प्रवासियों को बार्डर पार करा रही है राजस्थान पुलिस

By Team MyNationFirst Published May 10, 2020, 7:18 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पुलिसकर्मियों के बीच रविवार को मथुरा सीमा झड़प भी हुई और इसमें यूपी पुलिस के दो पुलिस अफसर घायल हो गए। राजस्थान पुलिस प्रवासियों को यूपी की सीमा में प्रवेश करा रही थी और पुलिस इसका विरोध कर रहे थे। हालांकि राज्य प्रवासियों की वापसी हो गई है और राज्य सरकार ने कहा कि पंजीकरण के जरिए ही राज्य में प्रवासियों की वापसी होगी।

मथुरा। राजस्थान पुलिस राजस्थान से मजदूरों और प्रवासियों को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करा रही है। जिसको लेकर यूपी-राजस्थान सीमा पर पुलिस में टकराव जारी है। राजस्थान सीमा से सैकड़ों की तादाद में प्रवासी राज्य में आना चाह रहे हैं।  जबकि राजस्थान पुलिस बगैर पंजीकरण किए प्रवासियों को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पुलिसकर्मियों के बीच रविवार को मथुरा सीमा झड़प भी हुई और इसमें यूपी पुलिस के दो पुलिस अफसर घायल हो गए। राजस्थान पुलिस प्रवासियों को यूपी की सीमा में प्रवेश करा रही थी और पुलिस इसका विरोध कर रहे थे। हालांकि राज्य प्रवासियों की वापसी हो गई है और राज्य सरकार ने कहा कि पंजीकरण के जरिए ही राज्य में प्रवासियों की वापसी होगी। राजस्थान पुलिस प्रवासी श्रमिकों को बगैर पंजीकरण किए बिना उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी।

मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि लॉकडाउन के राजस्थान पुलिस मगोर्रा पुलिस थाना सीमा के तहत जाजमपट्टी सीमा के माध्यम से प्रवासियों को यूपी में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी और इसके बाद यूपी और राजस्थान पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमें यूपी पुलिस के दो उपनिरीक्षक घायल हो गए। पिछले कुछ दिनों से कुछ निजी बसें राजस्थान में सीमा के पास प्रवासी कामगारों लेकर आ रही हैं। राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योगनगर पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर इन लोगों की सहायता की है।

घटना की जानकारी मिलने पर मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा और एसएसपी मौके पर पहुंचे। इसके बाद राजस्थान की तरफ से जिला मजिस्ट्रेट और भरतपुर के एसएसपी मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों राज्यों के बीच तय हुआ कि राजस्थान से केवल आधिकारिक तौर पर पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को ही यूपी में प्रवेश करने दिया जाएगा।

click me!