मंत्रालय का कहना है कि देश के जिन 16 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले आए थे वहां पिछले 28 दिन से कोई भी नया केस सामने नहीं आया है। देश में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है वहीं पिछले 24 घंटे में 1396 नए केस दर्ज किए है। वहीं इस दौरान 381 लोग ठीक हुए हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 22.17 प्रतिशत हो गया है।
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1396 नए केस दर्ज किए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश के 85 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ।
मंत्रालय का कहना है कि देश के जिन 16 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले आए थे वहां पिछले 28 दिन से कोई भी नया केस सामने नहीं आया है। देश में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है वहीं पिछले 24 घंटे में 1396 नए केस दर्ज किए है। वहीं इस दौरान 381 लोग ठीक हुए हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 22.17 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में 16 ऐसे जिले हैं जहां 28 दिन के दौरान कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
वहीं देश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 20,835 थी, जबकि 6,184 लोग ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं रविवार शाम तक कुल 46 मौतें हुई हैं, जिनमें 19 मौतें महाराष्ट्र में , 18 गुजरात में, चार मध्य प्रदेश में , पश्चिम बंगाल पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में एक-एक हुई है। देश भर में हुए 872 मौतों में से, 342 मृत्यु के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात में 151, मध्य प्रदेश में 103, दिल्ली में 54, राजस्थान में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 है।
उत्तर प्रदेश में 29, तेलंगाना में 26 पर पहुंच गई। तमिलनाडु में 24, पश्चिम बंगाल में 20 जबकि कर्नाटक में 19 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में अब तक 18 मौतें दर्ज की गई हैं। इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में छह, केरल में चार और झारखंड और हरियाणा में तीन की मौत दर्ज की है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मौतें हुई हैं, जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।