महाराष्ट्र में इस सप्ताह एक लाख पार हो जाएगी संक्रमितों की संख्या, कई देशों को छोड़ा पीछे

By Team MyNation  |  First Published Jun 10, 2020, 8:06 AM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के 2259 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90787 हो गई है। हालांकि राज् में 44849 मामले एक्टिव हैं जबकि अभी तक 42638 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अभी तक राज्य में 3289 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

मुंबई।  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े रोजाना नए रिकार्ड बना रहे हैं। चीन को संक्रमितों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ने के बाद अब महाराष्ट्र में संक्रमितों एक लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार निकल गई है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में मंगलवार को राज्य में कोरोना के 2259 नए केस सामने आए हैं  और वहीं 120 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के 2259 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90787 हो गई है। हालांकि राज् में 44849 मामले एक्टिव हैं जबकि अभी तक 42638 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अभी तक राज्य में 3289 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य के औरंगाबाद जिले में कोरोना के 79 नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2148 हो गई है। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि1253 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं वहीं 787 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

देश में 2.66 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के  मामले अब बढ़कर 2,66,598 हो गई है वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,284 है जबकि अब तक 1,29,314 लोग ठीक हो चुके हैं । वहीं देश में कोरोना संक्रमण से 7,471 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और राजधानी में कोरोना के 1,366 नए मामले सामने आने के बाद  संक्रमितों की संख्या अब 31,309 हो गई है। वहीं राज्य में 18,543 मामले सक्रिय हैं जबकि  11,861 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 905 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। उधर दिल्ली सरकार का दावा है कि अगर राज्य में इसी रफ्तार से मामले बढ़ते रहे तो 31 जुलाई तक संक्रमितो की संख्या 5.5 लाख हो जाएगी।

click me!