बिहार में कोरोना से सातवीं मौत, एक ही दिन में मिले 74 कोरोना के मामले

By Team MyNation  |  First Published May 14, 2020, 7:55 AM IST

स्वास्थ्य और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक बुधवार को राज्य में मरने वालों की संख्या सात पहुंच गई है। जिसमें एक महिला और शिशु  शामिल है। उधर राज्य में मामलों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमित के 74  नए मामले मिले हैं। जिसके बाद  राज्य में संक्रमितों की संख्या 953 तक पहुंच गई है।

पटना।  बिहार में जिस तरह से प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में कोरोना  संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में कम है। लेकिन राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोनोवायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। वहां एक ही दिन में राज्य में कोरोना के 74 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 953 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक बुधवार को राज्य में मरने वालों की संख्या सात पहुंच गई है। जिसमें एक महिला और शिशु  शामिल है। उधर राज्य में मामलों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमित के 74  नए मामले मिले हैं। जिसके बाद  राज्य में संक्रमितों की संख्या 953 तक पहुंच गई है।  उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की बुधवार को मौत हुई है उन्होंने कोई यात्रा नहीं थी और न ही उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री है। वहीं पटना शहर में, बिहार सैन्य पुलिस की 14 वीं बटालियन के चार लोगों में कोरोना कोरोना पॉजिटिव मिला है।

वहीं बीएमपी कर्मियों में एक 27 वर्षीय महिला है। राजधानी पटना में खाजपुरा इलाके में तैनात बटालियन के 21 कर्मियों ने अब तक सकारात्मक परीक्षण किया है। राज्य के नवादा, बेगूसराय, भोजपुर, मुंगेर, भागलपुर, सीवान, बांका, बक्सर, सुपौल, मुजफ्फरपुर, रोहतास, खगड़िया, गोपालगंज, मधुबनी, लखीसराय, पूर्वी चंपारण और कैमूर जिले में कोरोना के मामले मिले हैं। राज्य के सभी 38 जिलों में सबसे ज्यादा मामले मुंगेर में है। मुंगेर में कोरोना के 122 मामले सामने आए हैं वहीं  रोहतास में 75, नालंदा में63 और बक्सर में 59 मामले सामने आए हैं।

अभी तक पटना जिले में दो मौतें कोरोना से हुए हैं हुईं हैं और इसके बाद मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और रोहतास में एक-एक मौत हुई। राज्य में करीब डेढ़ लाख लोगवापस आ गए हैं। जिसके बाद माना रहा है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या में तेजी आएगी।
 

click me!