बिशप की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरीं ननें

Published : Sep 09, 2018, 12:45 AM IST
बिशप की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरीं ननें

सार

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, 15 दिन में कार्रवाई का दिया आदेश। बीजेपी ने कहा-चर्च में यौन हमले का पहला मामला नहीं। 

केरल के कोच्चि में ईसाई ननें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं। यह सभी जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।
 बिशप फ्रैंको पर रेप का आरोप है। आरोपी बिशप को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर ढेर सारी नन सड़क पर उतर आईं। ज्वाइंट क्रिश्चियन काउंसिल द्वारा बुलाए गए प्रदर्शन में बहुत सी नन्स ने हाईकोर्ट जंक्शन बस स्टेशन पर धरना दिया।

बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर पहले से ही रेप का आरोप है। शुक्रवार को तीन और ननों ने उनपर यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। बिशप पर आरोप है कि उसने अपने पद का दुरुपयोग किया और कई बार महिलाओं को जबरन स्पर्श किया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में जांच कर रही एसआईटी भागलपुर के बिशप कुरियन वालियाकांडातिल से भी पूछताछ करेगी।

 फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ शिकायत करने वाली महिलाओं ने शुक्रवार को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि सत्ताधारी लोगों से संपर्क के चलते बिशप को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

 

 

खबर यह भी आ रही है, कि बिशप फ्रैंक मुलक्कल बेहद प्रभावशाली और रसूखदार इंसान है। वह कई कंपनियों के बोर्ड में डायरेक्टर भी है। जहां से कई राजनीतिक पार्टियों को चंदे के रुप में मोटी रकम दी जाती है। उसके इसी रसूख और धनबल की वजह से राज्य पुलिस उसपर हाथ डालने से परहेज कर रही है। 

आरोपी बिशप पर पहले से ही रेप का आरोप है। जिसके कारण इस बिशप के खिलाफ एसआईटी जांच कर रही है। इसी महीने आरोप लगाने वाली महिला ने कहा था कि उन्हें बिशप से अपनी जान का खतरा है। एसआईटी जल्द ही बिशप को नोटिस भेज सकती है, जिसमें उन्हें एसआईटी के सामने पेश होने को कहा जाएगा। 

फिलहाल फ्रैंको मुलक्कल जालंधर में है। लेकिन उसके गलत कामों की खबर राष्ट्रीय महिला आयोग को भी हो गई है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है, कि हमने ननों से बलात्कार और गलत स्पर्श के मामले में स्वत: संज्ञान ले लिया है। इस बारे में केरल के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर कहा गया है, कि वह इस मामले में 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करें और उसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग के पास भेजें।  

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली