mynation_hindi

इस तरह शहीदों की मदद करेंगे अक्षय कुमार

Published : Sep 09, 2018, 12:45 AM IST
इस तरह शहीदों की मदद करेंगे अक्षय कुमार

सार

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'भारत के वीर' ट्रस्ट की स्थापना की है। इस मंच के जरिए आम नागरिक शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकेंगे। इसमें दान की गई रकम पर आयकर नहीं देना होगा।

मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार  'भारत के वीर'  ट्रस्ट के ट्रस्टी बनेंगे। यह ट्रस्ट गृहमंत्रालय की तरफ से शुरु हुआ है और इसके जरिए अर्द्धसैनिक बल के शहीद जवानों की मदद की जाती है। अक्षय के साथ बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को भी इसमें ट्रस्टी बनाया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'भारत के वीर' ट्रस्ट की स्थापना की है। इस मंच के जरिए आम नागरिक शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकेंगे। इसमें दान की गई रकम पर आयकर नहीं देना होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को ट्वीट किया, "केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 'भारत के वीर' ट्रस्ट की स्थापना की गई है, ताकि सभी नागरिकों को योगदान देने और शहीद हुए सशस्त्रबल कर्मियों के परिवारों को सहायता देने के लिए प्लेटफॉर्म मिल सके ट्रस्ट को सात ट्रस्टियों के साथ बनाया गया है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहसचिव करेंगे।"

 

 

इस ट्रस्ट में आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ,एसएसबी, एनडीआरएफ, असम राइफल्स के महानिदेशक को भी ट्रस्टी बनाया गया है।

अभिनेता अक्षय कुमार को इस लिए इस का ट्रस्टी बनाया गया है क्योंकि उन्होंने इस ट्रस्ट में योगदान देने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इसमें योगदान देने के लिए प्रेरित किया था।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण