बीगल नस्ल के दो कुत्तों की देखभाल के लिए एक कर्मचारी भी तैनात। वरिष्ठ अधिकारी नाखुश, सेवा नियमावली का उल्लंघन बताया
दक्षिण दिल्ली में एक सीनियर आईपीएस अधिकारी का दफ्तर उनके कुत्तों का घर बना हुआ है। यहां इन महंगी नस्ल के कुत्तों को खास जगह दे दी गई है। यही नहीं, कुत्तों की देखभाल के लिए बाकायदा एक कर्मचारी को लगाया गया है।
आईपीएस अधिकारी की इस कृत्य से दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नाखुश हैं। उन्होंने इसे सेवा नियमावली का उल्लंघन बताया है। मामला सामने आने के बाद डीसीपी को उनके कुत्तों को ऑफिस से हटाने को कहा गया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर स्पेशल कमिश्नर, कानून-व्यवस्था (दक्षिण) आरपी उपाध्याय ने कहा, 'हमने अधिकारी को उनके निजी कुत्तों को कार्यालय परिसर से हटाने को निर्देश दिया। इसके बाद दोनों कुत्तों को वहां से हटा लिया गया है।'
डीसीपी दक्षिण रोमिल बनिया के हौजखास स्थित ऑफिस के अंदर बीगल नस्ल के ये दो कुत्ते पिछले तीन महीने से हैं। इनकी देखभाल के लिए एक कर्मचारी भी रखा गया है।
यही नहीं, कुत्तों को गर्मी से बचाने के लिए एक शेड भी लगा है। गर्मी को देखते हुए कुत्तों के लिए दो कूलर भी लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, 'इन कुत्तों को दिनभर में चार बार दही और चावल खिलाया जाता है। इसके अलावा कुत्तों के लिए लगाया गया कर्मचारी दिन में दो बार उन्हें घुमाने भी ले जाता है।'
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, 'किसी भी अधिकारी को कार्यालय परिसर अथवा ऑफिस की संपत्ति को निजी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।'
हालांकि, इस संबंध में कुत्तों को ऑफिस में रखवाने वाले डीसीपी ने 'माय नेशन' के सवालों का जवाब नहीं दिया।
एक पालतू जानवरी से जुड़ी वेबसाइट के मुताबिक, दो बीगल कुत्तों की बाजार में कीमत 25,000 से 50,000 के बीच है। हालांकि उनका हर महीने का खर्च काफी ज्यादा है।
कुत्तों का घर बने दफ्तर की कुछ तस्वीरेंः