जिस दिन पीएम मोदी राजनीति छोड़ेंगे, मैं भी संन्यास ले लूंगी: स्मृति ईरानी

By Team MyNation  |  First Published Feb 4, 2019, 11:06 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। हालांकि, स्मृति ने कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे।

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उसी दिन वह भी उसी समय राजनीति हमेशा के लिए छोड़ देंगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यह बयान 'वर्ड्स काउंट महोत्सव' में एक परिचर्चा के दौरान कही। हालांकि उसके बाद स्मृति ईरानी ने जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कई सालों तक राजनीति में रहेंगे।

दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पुणे के एक कार्यक्रम में थीं। जब एक श्रोता ने उनसे पूछा कि वह कब प्रधानमत्री बनेंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'कभी नहीं, मैं राजनीति में देश के अच्छे नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं। इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं।'

 

Smriti Irani on being asked 'when will one see pradhan sevak Smriti Irani", at Words Count festival in Pune: Never.I entered politics to work under charismatic leaders.I was very lucky to work under leadership of late Atal Bihari Vajpayee&I'm currently serving under Narendra Modi pic.twitter.com/liXxvPYuxf

— ANI (@ANI)

उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस दिन 'प्रधानमंत्री' नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति से अपने आपको अलग कर लूंगी। 

गौरतलब है कि बीजेपी के कद्दावर नेताओं में स्मृति ईरानी का नाम आता है। पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन वह चुनाव हार गई थी।

इसके बाद से वो अमेठी में लगातार सक्रिय हैं इस बात की संभावना है कि स्मृति 2019 में होने जा रहे लोक सभा चुनाव में वह फिर से राहुल गांधी को चुनौती देती नजर आएंगी। मौजूदा समय में गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं। वह दूसरी बार राज्यसभा सदस्य चुनी गई हैं।

स्मृति की गिनती भाजपा के तेज-तर्राक नेताओं में होती है। वह एक अच्छी वक्ता भी हैं। इसी कारण नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद उन्हें अपनी सरकार में केंद्रीय मंत्री था।

click me!