गणतंत्र की शुभकामनाओं के साथ देखिए आज निकलने वाली झांकियों की कुछ तस्वीरें..

By Team MyNationFirst Published Jan 26, 2019, 9:11 AM IST
Highlights

आज देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर वर्ष की तरह राजपथ पर देश की संस्कृति को दिखाने वाली झाकियों के साथ भारतीय सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. गणतंत्र दिवस समारोह 9.50 बजे से शुरू होगा. 

आज देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर वर्ष की तरह राजपथ पर देश की संस्कृति को दिखाने वाली झाकियों के साथ भारतीय सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. गणतंत्र दिवस समारोह 9.50 बजे से शुरू होगा. इस बार आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा हैं.


आज निकलने वाली झांकी विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुये किला किला मैदान की ओर जाएगी.

इस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लाल किले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर सुख्ता के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं.

इसके लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किए गए हैं.

वहीं परेड को देखते हुए दिल्ली के विजय चौक और लाल किला मैदान के बीच के कई महत्वपूर्ण रास्तों पर टैफ्रिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

इन्हीं बदलावों के तहत कई रास्ते सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे.आपको दिखते हैं आज गणतंत्र दिवस पर दिखाई दी जाने वाली झांकियों की कुछ झलकियां.

click me!