mynation_hindi

गणतंत्र की शुभकामनाओं के साथ देखिए आज निकलने वाली झांकियों की कुछ तस्वीरें..

Published : Jan 26, 2019, 09:11 AM IST
गणतंत्र की शुभकामनाओं के साथ देखिए आज निकलने वाली झांकियों की कुछ तस्वीरें..

सार

आज देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर वर्ष की तरह राजपथ पर देश की संस्कृति को दिखाने वाली झाकियों के साथ भारतीय सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. गणतंत्र दिवस समारोह 9.50 बजे से शुरू होगा. 

आज देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर वर्ष की तरह राजपथ पर देश की संस्कृति को दिखाने वाली झाकियों के साथ भारतीय सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. गणतंत्र दिवस समारोह 9.50 बजे से शुरू होगा. इस बार आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा हैं.


आज निकलने वाली झांकी विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुये किला किला मैदान की ओर जाएगी.

इस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लाल किले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर सुख्ता के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं.

इसके लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किए गए हैं.

वहीं परेड को देखते हुए दिल्ली के विजय चौक और लाल किला मैदान के बीच के कई महत्वपूर्ण रास्तों पर टैफ्रिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

इन्हीं बदलावों के तहत कई रास्ते सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे.आपको दिखते हैं आज गणतंत्र दिवस पर दिखाई दी जाने वाली झांकियों की कुछ झलकियां.

PREV

Recommended Stories

79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान