घंटे भर में एक करोड़ का लोन देने की तैयारी

By Team Mynation  |  First Published Oct 1, 2018, 2:04 PM IST

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए छोटे व्यापारियों को एक घंटे के अंदर लोन देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार ने www.psblonesin59minutes.com नाम का वेब पोर्टल शुरू किया है। 
 

नई दिल्ली- देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए आसान कर्ज प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। अब छोटे कारोबारियों को बिना बैंक गए एक घंटे के अंदर एक करोड़ रुपए तक का कर्ज मिल सकता है। 

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा, कि ‘हमने छोटे कारोबारियों को कर्ज देने के लिए 'www.psblonesin59minutes.com नाम का वेब पोर्टल शुरू किया है। जल्द ही पोर्टल पर और भी विकल्प मौजूद होंगे। इसमें पर्सनल लोन, आवास ऋण देना शामिल है।’

राजीव कुमार ने आगे जानकारी दी, कि ‘पोर्टल से कर्ज मिलने के समय को 20-25 दिन से घटाकर सिर्फ 59 मिनट करके ऋण वितरण में बड़ा बदलाव लाया गया है। सैद्धांतिक मंजूरी के बाद 7-8 कारोबारी दिवस में ऋण का वितरण कर दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि यह प्रणाली अगले 6-7 महीनों में स्थिर हो जाएगी।’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह एमएसएमई के लिये एक नया पोर्टल पेश किया था। यह छोटे उद्यमों के लिए ऋण के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र को उत्पादन, निर्यात और रोजगार सृजन के लिहाज से देश की रीढ़ की हड्डी बताया। 
 

click me!