mynation_hindi

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी पर शिकंजा, भारत समेत 5 देशों में 637 करोड़ की संपत्ति जब्त

Published : Oct 01, 2018, 12:19 PM IST
पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी पर शिकंजा, भारत समेत 5 देशों में 637 करोड़ की संपत्ति जब्त

सार

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने वाले नीरव मोदी पर ईडी ने बड़ा शिकंजा कसा है। उसके खिलाफ भारत समेत 5 देशों में बड़ी कार्रवाई की गई है। नीरव मोदी परिवार की 637 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। 

कोर्ट ने पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रिवेनशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंगएक्ट के तहत ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अमेरिका में नीरव मोदी की 216 करोड़ की संपत्ति जबत की गई है।

 

 

278 करोड़ रुपये के कुल बैलेंस वाले पांच ओवरसीज बैंक अकाउंट भी ईडी ने अटैच किए है। 

जानकारी के मुताबिक दक्षिण मुंबई में मौजूद उनके फ्लैट को ईडी ने जब्त कर लिया है जिसकी कीमत 19.5 रुपये बतायी जा रही है.

 ईडी को नीरव मोदी पर घोटाले के पैसे से संपत्ति खरीदने का शक है। ऐसे में खबर है कि ईडी ने सिंगापुर, लंदन सहित 5 देशों में नीरव की संपत्ति जब्त की है।

11 अगस्त को नीरव सहित उसके भाई निशाल और बहन पूर्वी को समन जारी करते हुए कोर्ट ने  25 सितंबर तक उन्हें पेश होने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि अगर यह तीनों लोग पेश नहीं होते हैं तो फिर इनको भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण