mynation_hindi

मनोहर लाल खट्टर के काफिले की गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

 
Published : Jul 08, 2018, 06:50 PM IST
मनोहर लाल खट्टर के काफिले की गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

सार

हरियाणा के बहादुरगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले की एंबुलेंस  की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई


हरियाणा के बहादुरगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले की एंबुलेंस  की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला शनिवार की देर रात का है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक से दिल्ली की ओर जा रहे थे। उसी दौरान उनके काफिले की एंबुलेंस से बहादुरगढ़ के आसोदा गांव के पास सड़क पार कर रहे बलजीत नाम के व्यक्ति की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बलजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद  पुलिस मौके पर पहुंची  और बलजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भिजवाया गया। 44 वर्षीय मृतक बलजीत जाखोदा गांव का रहने वाला था और वह ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बलजीत की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में पंचायत की और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अपनी मांगे मनवाई। गांव वालों की मांग पर प्रशासन ने मृतक बलजीत के परिजनों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और बलजीत की पत्नी को गांव के ही आंगनबाड़ी में नौकरी देने पर सहमति जताई। जिसके बाद गांव वाले मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।
 

PREV

Recommended Stories

79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान