मनोहर लाल खट्टर के काफिले की गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले की एंबुलेंस  की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई

ONE MAN  DIE BY MANOHAR LAL KHATTAR CAR


हरियाणा के बहादुरगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले की एंबुलेंस  की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला शनिवार की देर रात का है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक से दिल्ली की ओर जा रहे थे। उसी दौरान उनके काफिले की एंबुलेंस से बहादुरगढ़ के आसोदा गांव के पास सड़क पार कर रहे बलजीत नाम के व्यक्ति की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बलजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद  पुलिस मौके पर पहुंची  और बलजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भिजवाया गया। 44 वर्षीय मृतक बलजीत जाखोदा गांव का रहने वाला था और वह ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बलजीत की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में पंचायत की और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अपनी मांगे मनवाई। गांव वालों की मांग पर प्रशासन ने मृतक बलजीत के परिजनों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और बलजीत की पत्नी को गांव के ही आंगनबाड़ी में नौकरी देने पर सहमति जताई। जिसके बाद गांव वाले मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।
 

vuukle one pixel image
click me!