mynation_hindi

अब आजम खान के सिर पर टूटी एक और मुसीबत

Published : Aug 23, 2019, 08:07 PM IST
अब आजम खान के सिर पर टूटी एक और मुसीबत

सार

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान का इंतजार एक और मुसीबत कर रही है। उन्हें विश्वविद्यालय के लिए जो जमीन लीज पर दी गई थी। उसपर लगे हुए पेड़ गायब पाए गए हैं। जो कि प्रशासनिक नियमों का बड़ा उल्लंघन है।   

रामपुर: सपा सांसद आजम खान अब पेड़ कटवाने के मामले में फंसते हुए दिख रहे हैं। उन्हें जौहर यूनिवर्सिटी के लिए लीज पर जो जमीन दी गई थी। उसपर लगे हुए खैर के पेड़ गायब हो गए हैं। यह पेड़ काफी महंगी कीमत पर बिकते हैं। क्योंकि इससे कत्था बनाया जाता है। जो कि पान में इस्तेमाल होता है। 

आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय के लिए जो जमीन दी गई थी। उसपर पहले से कई खैर के पेड़ लगे हुए थे। लेकिन अब यह सभी गायब हो गए हैं। लीज पर ली गई जमीन से पेड़ गायब होने के मामले में एडीएम प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने  जानकारी दी है कि  ये मामला गाटा संख्या 1252 और 1418 नंबर की जमीन का है। जो कि जौहर यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई थी। 

जब आजम खान को जौहर ट्रस्ट को यूनिवर्सिटी के लिए जो जमीन लीज पर दी गई थी उस समय 21 फरवरी 2007 में खैर के पेड़ थे। लेकिन बाद में जब जिला प्रशासन ने जांच की तो वहां खैर के पेड़ नहीं मिले।  4 जून 2019 की एसडीएम सदर की जांच रिपोर्ट के अनुसार वहां से पेड़ गायब हैं। यह यह शासन के नियमों का उल्लंघन है। 

आजम खान पर पिछले दिनों कई मुकदमे लगाए गए हैं। उनके जौहर विश्व विद्यालय का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया था कि आजम के हमसफर रिसॉर्ट को ढहा दिया गया।यह रिसॉर्ट उनके बेटे अब्दुल्ला के नाम पर था।  रिसॉर्ट की जिस दीवार को तोड़ा गया, उसे लेकर सिंचाई विभाग ने पहले ही सांसद आजम खान को नोटिस जारी कर दिया था।  

इस मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को नोटिस देने के बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया, इसीलिए प्रशासन को रिसॉर्ट की दीवार ढहानी पड़ी। 

अब खैर के पेड़ों के गायब होने के मामले में आजम खान की मुश्किल बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण