प्याज ने निकाले आंसू और अब टमाटर हुआ लाल, सब्जियों की कीमत को लेकर जनता हो रही है बेहाल

By Team MyNation  |  First Published Sep 26, 2019, 7:47 PM IST

बारिश के कारण देशभर में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। क्योंकि गोदाम में रखी सब्जियां बारिश के कारण खराब हो रही है। जिसके कारण बाजार में सब्जियों की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। प्याज की कीमत 90 रुपये का स्तर पार कर चुकी हैं। छोटे शहरों में प्याज की कीमत 70 रुपये के स्तर पर पहुंच चुकी हैं जबकि बड़े शहरों में 90 का स्तर को छूकर जल्द ही 100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचने वाली हैं। 

नई दिल्ली। बारिश ने जहां आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है। वहीं बारिश के कारण रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हो रहा है। खासतौर से सब्जियों की कीमतों में बारिश के कारण जबरदस्त इजाफा हुआ है। पहले प्याज ने आम जनता के आंसू निकाले थे वहीं अब टमाटर भी लाल हो रहा है। टमाटर की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है।

बारिश के कारण देशभर में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। क्योंकि गोदाम में रखी सब्जियां बारिश के कारण खराब हो रही है। जिसके कारण बाजार में सब्जियों की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। प्याज की कीमत 90 रुपये का स्तर पार कर चुकी हैं। छोटे शहरों में प्याज की कीमत 70 रुपये के स्तर पर पहुंच चुकी हैं जबकि बड़े शहरों में 90 का स्तर को छूकर जल्द ही 100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचने वाली हैं।

हालांकि सरकार ने नेफेड और एमएमटीसी से बाहर के देशों से प्याज को आयात करने का आदेश दिया है। वहीं भारत के दोस्त अफगानिस्तान ने 10 टन प्याज भारत को भेजा है। जो पंजाब के बाजार में आज चुका है। लेकिन देश के अन्य हिस्से में आने में इसे वक्त लगेगा। बाजार के जानकारों के मुताबिक दिल्ली के बाजार में एक सप्ताह के दौरान टमाटर की कीमत में 70 फीसदी का इजाफा हो चुका है। कुछ दिनों तक 20 से 30 रुपये बिकने वाला टमाटर अब 40-60 रुपये बिकने लगा है।

बाजार में आवक कम होने के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आने की आशंका की जा रही है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बाढ के कारण और ज्यादा बारिश होने के कारण प्याज की फसल बर्बाद हो गई है और गोदामों में रखा प्याज खराब हो गया है। लिहाजा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में इजाफा हो सकता है। हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि नवरात्र होने के कारण प्याज की कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं आएगा। वहीं अगर विदेशों से प्याज आएगा तो इससे कीमतें जरूर नीचे आएंगी।

click me!