लोकसभा सांसद से ऑनलाइन ठगी की कोशिश, रहें सावधान

By Team MyNationFirst Published Nov 10, 2018, 2:13 PM IST
Highlights

डिजिटल और ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से बेहद सावधान रहने की जरूरत है। आम लोग तो इनके निशाने पर रहते ही हैं अब ये वीवीआईपी लोगों को भी चपेट में लेने की कोशिश कर रहे हैं। यूपी में मेरठ के सांसद से भी ठगी की कोशिश हुई है। 
 


मेरठ- भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के मोबाइल पर बृहस्पतिवार शाम 4:15 बजे कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि लह पार्लियामेंट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बोल रहा है, जहां से आप को सैलरी मिलती है। उसने सांसद से कहा कि आप अपना अकाउंट नंबर और एटीएम पर लिखा नंबर बता दीजिए। सांसद ने नंबर नहीं बताया और सवाल पूछे जिस पर उसने हड़बड़ाहट में फोन काट दिया। इस पर सांसद के प्रतिनिधि ने मेडिकल थाने में ठगी का प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दियाहै।

नगर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि "कॉलर ने अपना नाम राहुल शर्मा बताया था, उसने स्वयं को पार्लियामेंट स्थित बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया उससे 4 मिनट 55 सेकेंड बात हुई। जांच में पता चल गया है कि किस नंबर से कॉल आई थी।"

 

रणविजय सिंह ने बताया कि " कॉलर के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, नूर मलिक निवासी कोलकाता के रूप में उसकी पहचान हुई है। लोकेशन बिहार के देवगढ़ की मिली है। सांसद से अकाउंट नंबर और एटीएम के जानकारी लेने के लिए कॉल उनके मोबाइल पर शाम 4:21 और 4:22 बजे आई।"

 

सांसद ने बताया कि "उन्होंने कॉलर से पूछा कि कौन हो? जवाब में उसने पार्लियामेंट से कॉल करने की बात कही और बोला कि आपकी सैलरी हमारे बैंक से आती है। सभी सांसदो से उनके अकाउंट की जानकारी ली गई है।"


जब सांसद ने कॉलर से जानकारी लेनी शुरू की तो उसने हड़बड़ा के फोन काट दिया। दोबारा कॉल नहीं मिली नहीं। मामले में पुलिस ने बताया है कि साइबर एक्सपर्ट मामले की तहकीकात में लगे हैं और यह ठगी करने वाले इस गिरोह का खुलासा जल्द किया जाएगा। 

click me!