यूपी की शादियों में केवल 100 लोगों को अनुमति, सरकारी आदेश जारी

By Team MyNationFirst Published Nov 23, 2020, 6:17 PM IST
Highlights

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में रविवार तक 35 और कोविद -19 मरीजों की मौत हो गई और 2,588 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

लखनऊ। कोरोना मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है। शादी के मौसम में कोरोना संक्रमण के मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं। इस कारण से, विभिन्न राज्यों और शहरों में प्रशासन विवाह, विवाह समारोह के लिए नियम बना रहा है। अब उत्तर प्रदेश सरकार शादियों को लेकर एडवाइजरी जारी करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केवल 100 लोगों को ही शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। खुले लॉन में, कुल क्षमता का 40 प्रतिशत से कम ही समारोह में भाग ले पाएंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में रविवार तक 35 और कोविद -19 मरीजों की मौत हो गई और 2,588 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को कहा था कि राज्य में वायरस के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या पिछले साल के दौरान राज्य में कोविद -19 की वजह से 35 और मौतों की वजह से बढ़ी है। चौबीस घंटे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केवल 100 लोगों को शादी समारोह (इंडोर) में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। खुले लॉन में, कुल क्षमता का 40 प्रतिशत से कम ही समारोह में भाग ले पाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा मौतें हुईं। इसके अलावा, मेरठ में चार और कोविद -19 की वजह से जालौन में तीन मरीजों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,558 नए रोगियों को कोविद -19 से पीड़ित होने की पुष्टि की गई है।

विभाग ने कहा था कि राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 351 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा, मेरठ में 283, गाजियाबाद में 189, गौतम बुद्ध नगर में 171, कानपुर में 118, प्रयागराज में 110 और वाराणसी में 102 रोगियों में 283 नए रोगियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

click me!