‘मोदी फोबिया’ से पीड़ित हैं विपक्षी: शाह

By PTI Bhasha  |  First Published Sep 24, 2018, 5:40 PM IST

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबी हटाना चाहते हैं जबकि विपक्ष ‘मोदी हटाओ’ चाहता है। मोदी बेरोजगारी खत्म करना चाहते हैं जबकि विपक्ष उन्हें हटाना चाहता है।

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि वे ‘मोदी फोबिया’ से पीड़ित हैं। देश के विकास के लिए उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। शाह ने कहा कि वहीं राजग में भाजपा के सभी सहयोगी एकजुट हैं और भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए गंभीर हैं।

ओडिशा में नवीन पटनायक की बीजद सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि खनिज संपदा से समृद्ध राज्य के पिछड़ेपन और गरीबी के लिए यहां की राज्य सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने महिलाओं के सम्मेलन में कहा कि 2019 के चुनावों में इसे सत्ता से हटाया जाना निश्चित है।

उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस और सभी विपक्षी दल भारत को तोड़ने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी भारत निर्माण में लगे हुए हैं।’ 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबी हटाना चाहते हैं जबकि विपक्ष ‘मोदी हटाओ’ चाहता है। मोदी बेरोजगारी खत्म करना चाहते हैं जबकि विपक्ष उन्हें हटाना चाहता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘हम (भाजपा) कहते हैं कि लोगों के बीच असुरक्षा को खत्म करें जबकि वे (विपक्ष) मोदी को हटाना चाहते हैं। विपक्ष के पास कोई विशिष्ट एजेंडा नहीं है, कोई नेता नहीं है और कोई नीति नहीं है। उनका एकमात्र कार्यक्रम मोदी को हटाना है क्योंकि वे मोदी फोबिया से पीड़ित हैं।’ 

ओडिशा की बीजद सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘नवीन पटनायक सरकार एक सेकें के लिए ओडिशा में सत्ता में बने रहने का अधिकार खो चुकी है क्योंकि यहां खनिज संपदा की प्रचुरता के बावजूद राज्य पिछड़ा हुआ है।’ 

केंद्र के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत को खारिज करने के लिए नवीन पटनायक सरकार की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती हैतो वह लाखों गरीब लोगों के फायदे के लिए कार्यक्रम में शामिल होगी।
 

click me!