पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में था ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा, रक्षा विशेषज्ञ का दावा

By Team MyNation  |  First Published Sep 16, 2019, 9:55 AM IST

रक्षा विशेषज्ञ का दावा है कि हमजा बिन लादेन पाकिस्तान में पाक सेना के संरक्षण में रह रहा था।  हालांकि अमेरिकी प्रशासन ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि अमेरिकी सैनिकों को कैसे मारा। 

नई दिल्ली। अमेरिका ने अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे को दो दिन पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर मार गिराया है। लेकिन रक्षा विशेषज्ञ का दावा है कि हमजा बिन लादेन पाकिस्तान में पाक सेना के संरक्षण में रह रहा था।  हालांकि अमेरिकी प्रशासन ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि अमेरिकी सैनिकों को कैसे मारा। 

भारतीय रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा का दावा है कि जिस तरह के अल कायदा का प्रमुख ओसामा बिन लादेन पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में पाकिस्तान में रह रहा था वैसे ही उसका बेटा भी पाकिस्तान सेना के संरक्षण था। उसे पाकिस्तान ने पनाह दी थी। जिसके बाद अमेरिकी सैनिकों ने उसे मारा दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अब पाकिस्तान को तवज्जो नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ लड़ाई के नाम पर अमेरिका से आर्थिक मदद लेना चाहता है।

 गौरतलब है कि शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि आतंकी हमजा बिन लादेन को अमेरिकी सैनिकों ने मार गिराया है। हालांकि इससे पहले भी कई बार अमेरिकी मीडिया हमजा के मारे जाने की खबरें दे चुका है। लेकिन हर बार अलकायदा कोई वीडियो जारी कर उन दावों की पोल खोल देता है। लेकिन इस बार अलकायदा के तरफ से कोई बयान नहीं आया है। आतंकी हमजा को आखिरी बार 2018 में सार्वजनिक रूप से देखा गया था।

सिन्हा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि दुनिया के शक्तिशाली देशों को हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को  पाकिस्तान  में घुस कर निशाना बनाना चाहिए। इन आतंकियों को वैश्विक आतंकी घोषित किया जा चुका है। लिहाजा पाकिस्तान में घुसकर इन्हें मारना चाहिए और इससे पाकिस्तान फिर से दुनिया के सामने बेनकाब होगा। अगर दुनिया में शांति कायम रखनी है तो आंतकी की फैक्ट्री पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को खत्म करना होगा।

click me!