लोकसभा में क्यों गूंजा ओवैसी की बेटी की शादी का मामला

Published : Dec 29, 2018, 02:08 PM IST
लोकसभा में क्यों गूंजा ओवैसी की बेटी की शादी का मामला

सार

तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया है। अब इसे राज्‍यसभा में पेश किया जाएगा। लेकिन इसी बीच जब गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल को पारित कराने के लिए वोटिंग चल रही थी तभी एक ऐसी बात हुई जिससे सदन ठहाके से गूंज उठा।

नई दिल्‍ली—इस समय देश में तीन तलाक को लेकर बहस चल रही है। संसद सत्र में तीन तलाक विधेयक का मुद्दा छाया हुआ है। तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया है। अब इसे राज्‍यसभा में पेश किया जाएगा।

लेकिन इसी बीच जब गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल को पारित कराने के लिए वोटिंग चल रही थी तभी एक ऐसी बात हुई जिससे सदन ठहाके से गूंज उठा।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वोटिंग के दौरान लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके पीछे खड़े मार्शल ने बताया असदुद्दीन ओवैसी की बेटी की शादी है लेकिन वह शादी की तैयारी में लगने की जगह यहां सदम में समय बर्बाद कर रहे हैं।

मार्शन जब सुमित्रा महाजन से यह बात कह रहा था उस समय लोकसभा अध्‍यक्ष का माइक ऑन था। इस कारण उसकी बात पूरे सदन में को सुनाई पड़ गई। वीडियो में सुना जा सकता है कि इसके बाद सदन में मौजूद सभी सदस्‍यों ने जमकर ठहाके लगाए।

बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सदस्‍य असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदसिया ओवैसी की शादी शनिवार को हो रही है। ओवैसी की बेटी की शादी हैदराबाद के बड़े कारोबारी परिवार के बेटे आलम खान के साथ हो रही है। शनिवार को नवाब बरकत आलम खान से ओवैसी की बेटी की शादी है।

ओवैसी और खान परिवार कई पीढि़यों से दोस्‍त हैं। बरकत आलम खान नवाब अहमद आलम खान के बेटे और नवाब शाह आलम खान के पौत्र हैं। बरकत ने मैनेजमेंट में पोस्‍ट ग्रैजुएशन किया है और परिवार का बिजनेस संभाल रहे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली