कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 'मोदीलाई' नाम का शब्द है, जिसका अर्थ 'लगातार और आदतन झूठ बोलना' है। अपने दावे के समर्थन में राहुल ने बाकायदा एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया था।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए 'फर्जीवाड़ा' किया था। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने राहुल के इस फर्जीवाड़े की पोल खोल दी है। दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया था कि इंग्लिश डिक्शनरी में एक नया शब्द 'मोदीलाई' (Modilie) जोड़ा गया है।
अपने दावे के समर्थन में राहुल गांधी ने बाकायदा एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया था। यह ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का था। कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से जो स्क्रीन शॉट शेयर किया गया उसमें ‘मोदीलाई' शब्द के कई अर्थ भी बताए गए। राहुल द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया कि इसका अर्थ 'लगातार और आदतन झूठ बोलना', 'बिना रुके झूठ बोलना' है। राहुल गांधी ने ट्वीट में जो स्क्रीन शॉट लगाया, उसमें दाईं तरफ कांग्रेस का विज्ञापन भी नजर आ रहा है।
There’s a new word in the English Dictionary. Attached is a snapshot of the entry :) pic.twitter.com/xdBdEUL48r
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)इसके बाद उन्होंने modilie.in नाम से एक वेबसाइट का डोमेन भी शेयर किया। राहुल ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ' modilie एक नया शब्द है, जो दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है। अब इस पर एक वेबसाइट भी आ गई है इसमें सबसे अच्छे modiliesकी सूची है।'
‘Modilie’ is a new word that’s become popular worldwide. Now there’s even a website that catalogues the best Modilies! https://t.co/Ct04DlRsj3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)राहुल के इस दावे के बाद ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी को ओर से बाकायदा स्पष्टीकरण दिया गया है। आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से कहा गया है कि 'हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि मोदीलाई नाम के शब्द की जो एंट्री दिखाई जा रही है, वह फर्जी है। हमारी किसी भी डिक्शनरी में ऐसा शब्द नहीं है।'
We can confirm that the image showing the entry ‘Modilie’ is fake and does not exist in any of our Oxford Dictionaries.
— Oxford Dictionaries (@OxfordWords)ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की ओर से राहुल के फर्जी दावे की पोल खोलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।
Who’s the “Feku” now? pic.twitter.com/yn72k39un3
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval)जी झूठ कम बोलें https://t.co/NuEuli4cDd
— Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul)Original meaning! pic.twitter.com/yzOxzJf8KL
— Veracious saint (@veracious_saint)your handle might get blocked soon :) Please be careful when putting our facts.
— Dinesh Sharma (@OyeKeta)Ye sab modi Ji ki chal hai... ... 😂😂😂😂
— Pritam Saha🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@Impritam67)HAHAHAHHAHAHAHHAHAHAHHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHA!!!!!
Getting trolled internationally. Never my PM in a million years!!