mynation_hindi

ममता बनर्जी को 'जय श्री राम' लिखे 10 लाख पोस्ट कार्ड भेजेगा भाजपा का युवा मोर्चा

Published : May 16, 2019, 04:33 PM IST
ममता बनर्जी को 'जय श्री राम' लिखे 10 लाख पोस्ट कार्ड भेजेगा भाजपा का युवा मोर्चा

सार

भाजपा की युवा इकाई ने 10 लाख पोस्टकार्ड पर ममता बनर्जी के आधिकारिक आवास का पता प्रिंट करवाया है। इन पोस्ट कार्ड को लोगों को बांटा जा रहा है। उनसे अपील की जा रही है कि वे इसमें 'जय श्री राम' के साथ अपना कोई भी निजी संदेश लिखकर ममता बनर्जी को भेजें। 

बंगाल में भले ही चुनाव प्रचार समाप्त होने जा रहा हो लेकिन भाजपा और टीएमसी के बीच सियासी तनातनी और तीखी हो गई है। बंगाल में भगवा उभार के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा पर हमलावर हैं। वहीं भाजपा भी उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। 

अब भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो ने ममता बनर्जी पर दबाव बनाने का नया तरीका निकाला है। भाजयुमो ने 10 लाख पोस्टकार्ड पर ममता बनर्जी के आधिकारिक आवास का पता प्रिंट करवाया है। इन पोस्ट कार्ड को लोगों को वितरित किया जा रहा है। उनसे अपील की जा रही है कि वे इसमें 'जय श्री राम' के साथ अपना कोई भी निजी संदेश लिखकर ममता बनर्जी को भेजें। 

यह भी पढ़ें - चुनाव आयोग की बंगाल में बड़ी कार्रवाई, एक दिन पहले प्रचार रोका; ममता के करीबी अफसर हटाए

भाजयुमो की ओर से लोगों से अपने पास के पोस्ट ऑफिस से भी पोस्ट कार्ड खरीदकर बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख को भेजने का अनुरोध किया गया है। यह कदम मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हुए कथित हमले के बाद उठाया गया है। इस दौरान भाजपा  और टीएमसी समर्थक आपस में उलझ गए थे। कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज इलाके में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुई थी। 

इससे पहले, ममता बनर्जी सरकार ने सीएम का एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में भाजयुमो की नेता प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। वह युवा मोर्चा की हावड़ा इकाई की कार्यकारी सदस्य हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। उधर, बंगाल में भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को भी हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें - विद्यासागर तो बहाना, अगली 9 सीटें निशाना: 5 सवाल जिनके जवाब देने होंगे ममता सरकार को

भाजयुमो की नई रणनीति को लेकर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी एक ट्वीट किया है। बग्गा ने अपने ट्वीट में लोगों से अपील की है कि पोस्ट कार्ड पर सभी लोग  ‘जय श्रीराम’ लिखकर अपने नजदीकी लेटरबॉक्स में छोड़ दें। यह ममता बनर्जी के पते पर पहुंच जाएगा। बग्गा ने लोगों से हैशटैग ‘ममता दीदी जय श्रीराम’ का समर्थन करने की बात कही है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण