शराब के जाम और अय्याशियों के साथ कश्मीर के लिए ब्लैक डे मना रही है पाकिस्तान सेना

By Team MyNation  |  First Published Oct 29, 2019, 8:01 AM IST

असल में पाकिस्‍तानी सेना ने कश्मीर के नाम पर ब्लैक डे कार्यक्रम के आयोजन किया था। जिसमें जमकर शराब के जाम छलके और गीत संगीत से मजा लिया गया। जबकि ये कश्मीर के लोगों को प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने का कार्यक्रम था। जब सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम की तस्वीरें वायरल हुई तो सरकार और सेना की किरकिरी हुई। इसके बाद सेना के अफसर जनता को इसके लिए सफाई देते रहे।

नई दिल्ली। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो कभी नहीं सुधर सकता है। एक तरफ वह कश्मीर के लोगों को समर्थन देने के लिए कश्मीर ब्लैक डे का आयोजन कर रहा है। ताकि वह कश्मीर के लोगों को अपनी संवेदना व्यक्त कर सके। वहीं दूसरी तरह इसके लिए कार्यक्रम आयोजित कर शराब के जाम और अय्याशियां की जा रही हैं।

असल में पाकिस्‍तानी सेना ने कश्मीर के नाम पर ब्लैक डे कार्यक्रम के आयोजन किया था। जिसमें जमकर शराब के जाम छलके और गीत संगीत से मजा लिया गया। जबकि ये कश्मीर के लोगों को प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने का कार्यक्रम था। जब सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम की तस्वीरें वायरल हुई तो सरकार और सेना की किरकिरी हुई। इसके बाद सेना के अफसर जनता को इसके लिए सफाई देते रहे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है।

वह विश्वस्तर पर तो बेइज्जत हो चुका है और कोई भी देश उसकी बात नहीं सुन रहा है। लेकिन अपने देश में कश्मीर को लेकर उसकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। कश्मीर में विरोध के लिए पाकिस्तान सरकार ने हर शुक्रवार को प्रार्थना करने का फैसला किया था। लेकिन इसको पाकिस्तान की जनता का ही समर्थन नहीं मिला। क्योंकि जनता का कहना था कि इमरान सरकार देश की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम कर रही है।

वहीं अब पाकिस्तानी सेना की ब्लैक डे के जरिए खुल गई हैं। जहां पर पाकिस्तानी सेना ने जम कर ऐश काटी और अय्याशियां की। पाकिस्तानी सेना ने जो 'कश्मीर ब्लैक डे  मनाया उसमें उसने पंजाबी पॉप सिंगर हुमायरा अरशद को बुलाया था और सेना के अफसरों ने हुमायरा के साथ ठुमके बी लगाए। दिलचस्प ये है कि ये कार्यक्रम पाकिस्तानी सेना के जनरल हेडक्वार्टर में रखा था। पाकिस्तान सेना ने ये कार्यक्रम कश्मीरियों संग एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित किया था। हुमायरा दो-तीन घंटे के शो के लिए आठ-नौ लाख रुपये लेती हैं।
 

click me!